Nagpur News
November 26, 2022 | Nagpur News | नागपुर समाचार | Hindi News Bulletin | Nation Next
Nation Next Nagpur Bulletin brings to you a summary of major news events that took place in Nagpur on November 26, 2022.
1. मंगलवार 22 नवंबर को कामठी के पास महसाला में Marie Poussepin Academy स्कूल के सामने ही स्कूल के बस driver अंबादास रामटेके ने लापरवाही से बस चलाते हुए 8th क्लास में पढ़नेवाले student सम्यक कलंबे को कुचल दिया था. जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी ,तो वही उसका भाई इसमें घायल हो गया था. इस accident के बाद Marie Poussepin Academy स्कूल पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे है. सम्यक के मामा कैलाश वाहने जो की मानकापुर में रहते है, उन्होंने ‘ Nation Next ‘ को जानकारी देते हुए बताया की स्कूल buses और दूसरी गाड़ियों के लिए बिलकुल पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, सभी गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती है.उन्होंने बताया की कई सालों से स्कूल के सामने की सड़क खराब है, जिसके कारण गाड़ियों से स्कूल पहुंचने पर काफी Problems होती है. इसके बाद Marie Poussepin Academy school की उन्होंने सबसे बड़ी लापरवाही यह बताई कि स्कूल में कोई भी security guard नहीं है. gate पर खड़े रहनेवाला सिर्फ एक watchmen है. जबकि स्कूल में 2 हजार के करीब students है. बच्चे के मामा के मुताबिक़ अगर school में school की छुट्टी होने के बाद school vans को और बच्चों को संभालनेवाले security guards होते तो शायद यह accident को रोका जा सकता था. उनका कहना है कि स्कूल के खिलाफ सभी students के parents में काफी गुस्सा है. कैलाश का यह भी कहना है कि स्कूल principal से हमने system improve करने के लिए कहां तांकि ऐसा हादसा दोबारा न हो. लेकिन उन्होंने इसको लेकर किसी भी तरह का कोई positive response नहीं दिया. इस हादसे में जब accident में pole गिरा था तो उनके दूसरे भांजे को भी मार लगा था और उसे करंट भी लगा था. शनिवार को स्कूल के खिलाफ guardians के protest करने की जानकारी भी मिली है.
2. नागपूर शहर में गुरुवार 24 नवंबर को एक मर्डर की घटना हुई है. जिसमें आरोपी ने दिनदहाड़े अपने ही साथी को चाक़ू से कई बार वार करके उसका मर्डर कर दिया. दिनदहाड़े गड्डीगोदाम चौक में हुए इस murder के कारण वहां के लोगों में डर का माहौल है. हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को थोड़ी ही दूर रेलवे की पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सत्येंद्र यादव है और मरने वाले उसके ही साथी का नाम प्रणय राजेश पात्रे है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ आरोपी सत्येंद्र और मरनेवाला प्रणय friends थे. प्रणय कबाड़ी का काम करता था और आरोपी दूध बेचने का काम करता है. दोनों पर criminal cases दर्ज है. गुरुवार सुबह 11 बजे के करीबप्रणय शराब के नशे में था और उसने सत्येंद्र को गड्डीगोदाम के saint michael school के पास बुलाया. इसके बाद दोनों फिर शराब पीने निकल गए. इसके बाद दोनों फिर गड्डीगोदाम चौक पहुंचे.इस दौरान प्रणय ने सत्येंद्र की बहन के बारे में कुछ गलत बातें कही और उसको गाली दी. इससे गुस्साएं आरोपी सत्येंद्र ने उसके पास रखे हुए चाक़ू से प्रणय के पेट में वार किया. इसके बाद गले पर वार किया, इससे प्रणय काफी injured हो गया, सत्येंद्र यही नहीं रुका, उसने उसके पैर पकडे और उसे घसीटकर ले गया और उसको मारने लगा, इससे प्रणय की मौत हो गई. इस murder के समय वहां पर काफी public थी. पुलिस को इस murder की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, पुलिस को पता चला की आरोपी गड्डीगोदाम के सामने ही गुरुद्वारा की तरफ गया है. पुलिस ने वहां पहुंचकर कर आरोपी को गिरफतार कर लिया.
3. 24 नवंबर गुरुवार को नागपूर के aims हॉस्पिटल में एक ragging का मामला सामने आया है. जिसमें जानकारी यह है कि 7 students को 6 महीने के लिए suspend किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ इन students ने रात में अपने रूम में first year के students को बुलाया था. इसके बाद इनका झगड़ा हो गया था. इस पुरे मामले के बाद dean ने इन्हें suspend किया है . इस मामले में aims की director डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि institute में discipline के साथ rules का पालन होना चाहिए. students को डॉक्टर बनने के साथ -साथ एक अच्छा इंसान बनाना भी जिम्मेदारी है. इस मामले की investigation के लिए committe भी बनाई गई है. याद रहे की डॉ. पायल तड़वी ने seniors से परेशान होकर 2019 में suicide किया था, यह मामला पूरे राज्य में उस समय गूंजा था, इस मामले में 3 lady doctors jail भी गई थी. ragging जैसे मामले education sector में न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है.
4. शहर के doctor के साथ -साथ कई बड़े लोगों के साथ करोडो रुपए का fraud करनेवाले अजित पारसे से अब पूछताछ हो सकती है. अब तक पारसे बीमार होने के कारण बिमारी से बचता रहा. नागपूर के police commissioner अमितेश कुमार ने बताया की पारसे का इलाज करनेवाले doctors ने पूछताछ करने के लिए उसे fit बताया है. कुछ हफ्ते पहले ही पारसे के खिलाफ और एक complaint की गई थी. याद रहे कि पारसे शहर में social media expert के नाम से जाना जाता था. पारसे का भांडाफोड़ तब हुआ जब doctor राजेश मुरकुटे ने उसके खिलाफ complaint दर्ज की थी, उसके बाद उसके राज खुलते गए. जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसको अब तक गिरफ्तार नहीं करने की वजह से भी शहर में चर्चाएं हो रही थी. पारसे पिछले डेढ़ महीने से हॉस्पिटल में इलाज करा रहा है. अब जानकारी यह है कि उसकी physical रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है और ऐसे में अब उससे पूछताछ हो सकती है.
5. शहर में कचरा फेकने को लेकर आम लोग ही नहीं बड़े -बड़े hospital भी लापरवाही कर रहे है. नागपूर nmc की nds की टीम लगातार इनपर कार्रवाई भी कर रही है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार 24 नवंबर को सीताबर्डी में सामने आया है. यहां के platina hospital पर 50 हजार रुपए का fine लगाया गया है. दरअसल hospital की ओर से medical waste को normal कचरे में फेंका गया था. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. hospital से निकलने वाले bandages, injections, दवाईयों के wrappers, dripping pipes, दवा की बोतल जैसा हॉस्पिटल से बाहर फेंका जाने वाला हर सामान मेडिकल वेस्ट होता है. यह काफी खतरनाक होता है. इसमें लापरवाही करने से दुसरो को भी infection हो सकता है. खासकर कचरा फेंकनेवाले NMC कर्मचारियों को.
Script by – Shamanand Tayde
Also Watch: November 25, 2022 | Nagpur News | नागपुर समाचार | Hindi News Bulletin | Nation Next
Nagpur News
Umesh Yadav teases teammate Shubham Gill with epic Tinder billboards in Nagpur

Billboards that mention Shubham Gill
Indian cricketer Umesh Yadav had a ‘field day’ teasing his team member Shubham Gill after Tinder – a popular dating app – showed a photo of a girl with a placard on large billboards in Nagpur that read, “Shubman idhar toh dekh lo” (Shubman, have a look here).” Tinder was quick to capitalise on the joke and turn it into hoardings in Nagpur ahead of India first Test match vs Australia.
Taking to twitter, Yadav wrote, “Poora Nagpur bol raha hai, Shubman Gill ab toh dekh le.”
Poora Nagpur bol raha hai, @ShubmanGill ab toh dekh le pic.twitter.com/9iaW2BBtZY
— Umesh Yaadav (@y_umesh) February 3, 2023
During India’s T20 match in Ahmedabad, a picture of a female fan holding a placard that read ‘Tinder, Shubman se match kara do” (Tinder, match me with Shubman)’ had gone viral.
The Vidarbha Cricket Association (VCA) would host the opening Test of the four-game Border Gavaskar Trophy from February 9 to 13 at Jamtha in Nagpur.
Also read: All 31 days in January 2023 in Nagpur observed to be polluted, reveals study
Governance
PM Modi world’s most popular leader: Survey

PM Modi
A US-based firm Morning Consult released a list of world leaders trending on the basis of their approval ratings among 22 nations. Prime Minister Narendra Modi became the most popular leader in the world with an approval rating of over 75% thus leaving behind US President Joe Biden and UK Prime Minister Rishi Sunak.
Also read: All 31 days in January 2023 in Nagpur observed to be polluted, reveals study
Nagpur News
All 31 days in January 2023 in Nagpur observed to be polluted, reveals study

Representational image
As per the recent survey of Copernicus Atmosphere Monitoring Service, the entire month of January (all 31 days) in Nagpur this year saw tremendously high levels of Sulphur Dioxide (SO2) and Nitrogen Dioxide (NO2).
The survey that released pictures of the same showed increased levels of SO2 and NO2 not just in Nagpur but in cities including Chandrapur, Gondia and Amravati. Environmental experts have said that the matter was worrying from the point of view of the health of the residents as the pollution index in Nagpur saw an increase in all the three months of winter.
Not just in January this year but 28 out of 30 days in November last year as well as 30 out of 31 days in December last year showed poor air quality. Environmental expert Professor Suresh Chopani said an action plan, to avoid respiratory issues, under National Clean Air Programme would be strictly implemented.
Also read: Anil Deshmukh seeks court permission to visit hometown Nagpur, Delhi