Global Videos
Bet you didn’t know this about superbike ‘Dodge Tomahawk’
The superbike Dodge Tomahawk is the world’s most expensive bike which costs ₹35 cr. Know some interesting facts about it in the video.
बाइक के दीवाने भारत में ही नहीं दुनिया भर में लाखों हैं और सभी की नजर रहती है सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक पर. india में भी महँगी bikes खरीदने के लोग दीवाने है. आपने देखा होगा कि filmstars के पास भी महँगी -महँगी bikes होती है, जिनकी कीमत करोडो में होती है. लेकिन आज हम एक ऐसी bike की बात करेंगे, जिसकी कीमत कई cars से ज्यादा है. इस bike की कीमत 35 करोड़ रुपए से ज्यादा है, यानी Mercedes जैसी कई cars इस बाइक की कीमत में खरीदी जा सकती है. इस बाइक का नाम है Dodge Tomahawk . इस बाइक को खरीदने के बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता . India में जो भी bikes बिकती है, वो कितनी भी sporty और अच्छी हो, उसकी कीमत लाखों में ही होती है, बहोत कम ही या कहे न के बराबर bikes की कीमत करोडो में होती है. इसलिए Dodge Tomahawk bike कुछ ख़ास है. आईये जानते है इस बाइक से जुड़े कुछ Interesting facts.
इस बाइक की इतनी स्पीड है कि आप लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि दौड़ रही है या उड़ रही है. दुनिया की सबसे तेज बाइक का ताज इसके सिर है. यह सुपरबाइक 672 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. जो कि हैरान कर देने वाला है. इस बाइक को 15 साल पहले non-street legal concept के तौर पर मार्केट में पेश किया गया था.
Dodge Tomahawk नाम की इस सुपरबाइक को 2003 में North America के इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया गया. जहां इसके डिजाइन को लेकर यह काफी पसंद की गई थी. Dodge Tomahawk में 4 wheels है, दो आगे और दो पीछे दिए गए हैं.
Dodge Tomahawk सुपरबाइक 2 सेकेंड से भी कम में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की speed लेती है. बाइक में 8.3 लीटर वाला वी-10 SRT VIPER इंजन लगा है जो इसे 500 एचपी की पावर देता है. यह सुपरबाइक 712 nm और 4200 rpm का torque जनरेट करती है.
इस बाइक की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है . इसलिए इसे खरीदना हर एक इंसान के लिए पॉसिबल भी नहीं है. आपको इस बारे में जानकर shock लगेगा कि इसे सिर्फ दुनियाभर में 9 ही लोगों ने खरीदा है.
तो यह थे Dodge Tomahawk सुपरबाइक के बारे में कुछ Interesting Facts
Script by – Shamanand Tayde
Also Read: Special Court grants bail to ex-Home Minister Anil Deshmukh’s son in money laundering case
Sports
Argentina vs France: Lionel Messi helps Argentina lift FIFA World Cup after 36 years

Lionel Messi
Argentina emerged victorious thus taking home the FIFA World Cup 2022 trophy on Sunday. Argentina defeated France by 4-2 on penalties to win their third World Cup after 36 years.
The final between Argentina and France had millions of fans all over the world hooked to the exciting match. Excitement really took over France fans when the team made their third goal, making the score equal very late in the game.
France scored two goals while Argentina made the fourth and final goal of the series during the penalty shootout.
The FIFA World Cup 2022 took place in Qatar from 20 November to 18 December 2022, making it the first World Cup to be held in the Arab country.
Also read: Minister S Jaishankar fact checks Pakistan journalist on terror; says ‘world isn’t stupid’
Videos
FIFA World Cup 2022 in Qatar | Why couldn’t Indian team qualify | Do You Know | FIFA
The 2022 FIFA World Cup is taking place in Qatar from 20 November to 18 December 2022, making it the first World Cup to be held in the Arab country. In this video, you’ll get to know about some lesser known facts about this year’s World Cup and why the Indian team couldn’t qualify for it.
Script by – Shamanand Tayde
Also Watch: Titanic कैसे डुबा? Titanic की वो आखरी रात | Mystery of Titanic | Titanic story | Titanic facts
Global
Titanic कैसे डुबा? Titanic की वो आखरी रात | Mystery of Titanic | Titanic story | Titanic facts
Titanic, a luxury steamship, which sank on April 15, 1912, created history and is still talked about. Nation Next brings you some lesser known facts about Titanic.
साल 1997 में आयी Hollywood की ‘ Titanic ‘ film ने Hollywood में ही नहीं भारत और कई देशों में भी पैसे कमाने के मामले में history रच दी थी. इस फिल्म का हर एक scene लोगों के मन में बस गया था. यह भी मानना होगा कि इस फिल्म के बाद ही ‘ Titanic ‘ ship के बारे में लोगो को ज्यादा जानकारी मिली, इससे पहले इस ship को लेकर बस थोड़े बहोत लोगों को ही जानकारी थी. Titanic Ship की life भले ही पांच दिनों यानी 10th April से लेकर 15th April, 1912 तक की थी. लेकिन डूबने के इतने सालों बाद भी यह लोगों की यादों में कहीं न कहीं बसा रहा. 1997 में James Cameron ने इसपर movie बनाकर इसकी यादों को दोबारा ताज़ा कर दिया था. क्या आपको पता है Titanic पहला luxury ship था, तो चलिए titanic ship के बारे में हम आपको कुछ ऐसे Interesting Facts बताते है, जो शायद ही आप जानते हो.
कहते है जब Titanic Ship बनकर तैयार हुआ तब यह world का सबसे बड़ा ship था. यह 883 फीट यानी फुटबॉल के तीन मैदान जितना लंबा और 17 floor की building जितना ऊंचा था. यदि इसे सीधा खड़ा कर दिया जाता तो यह उस समय की सबसे बड़ी building से ऊंचा होता. Titanic का पूरा नाम था, RMS Titanic यानी कि Royal Mail Ship और इसे बनाने वाली कंपनी का नाम था White Star Line.क्या आप जानते है कि Titanic Ship को North Island के Belfast में 31 मार्च 1909 को बनाना शुरू किया था और 26 महीने बाद यानी कि 31 मई 1911 को यह बनकर तैयार हो गया था. इसे बनाने के समय 246 लोगों को चोट लगी थी और दो लोगों की death भी हो गई थी. 31 मई 1911 को जब यह बनकर पूरा तैयार हो गया तब इसे देखने के लिए 1,00,000 लोग आए थे.
10 April 1912 को Titanic England के South Centum से New York अपनी first और last journey के लिए निकला था. यह रास्ते में journey के चौथे दिन ही North Atlantic Sea में एक iceberg से टकरा गया था, World history में Titanic ऐसा अकेला ship था जो कि एक iceberg से टकराकर डूब गया. 14 अप्रैल 1912 की इसी रात 11:40 मिनट पर Titanic North Atlantic Sea में iceberg से टकरा गया था. 2,223 passengers को लेकर यह निकला था और करीब 1500 लोगों की इसमें मौत हो गई थी.
Iceberg से टकराने के बाद Ship में पानी भरना धीरे-धीरे शुरू हो गया और टक्कर के 2 घंटे 40 मिनट बाद यह पूरी तरह पानी में डूब चुका था. इसकी डूबने की speed 16 kilometer/per /hr थी और उसको sea के अंदर पहुंचने में सिर्फ 15 मिनट लगे थे. क्या आप यह जानते है कि जब ऑफिसर को iceberg दिखाई दिया तो उनके पास एक्शन लेने के लिए सिर्फ 37 सेकंड बचे थे. iceberg देखते ही First Officer Modest ने ship के engine को reverse शुरू करने का order दिया और ship पर left mode भी लिया गया था.लेकिन यह iceberg से बचने के लिए काफी नहीं था यदि 30 सेकंड पहले और पता लग जाता है तो शायद Titanic को बचाया जा सकता था. iceberg थोड़ा पहले भी दिखाई दे जाता लेकिन Titanic के crew members के पास binoculars तो थे, लेकिन वो जिस locker में था, उसकी चाबी गुम हो गई थी.
क्या आपको पता है जब Titanic में emergency signal भेजे थे तब california नाम का एक ship सबसे नजदीक था. लेकिन Titanic का wireless operating लगभग खराब हो चुका था ऐसा माना जाता है कि यदि california ship का reply आ जाता, तो और भी ज्यादा जानें बचाई जा सकती थी. आपको याद होगा ‘ Titanic ‘ Film में जब ship डूबता है तो वहां के musicians बिना भागे शांति से music बजाते हुए दिखाई दिए थे. कहां जाता है कि ship के धीरे-धीरे डूबने की खबर मिलने के बाद भी musicians आखरी सांस तक गाना बजाते रहे ताकि कुछ समय बाद मरने वाले लोग अपने आखिरी पलों को खुशी से बिता सके. Titanic ship पर सबसे ज्यादा डूबने वाले male थे, क्योंकि जब लोग boat में बैठ रहे थे, तो कुछ लोगों ने छोटे बच्चों और ladies को priority देने का protocol निभाया. आपको यह जानकर shock लगेगा कि ship पर 9 dogs मै से दो dogs को भी जिंदा बचा लिया गया था. इस दौरान lifeboat कम होने की वजह से भी काफी लोगों की जान गई.
जिस जगह पर ship डूबा था वहां पानी का temperature -2 °C था, जिसमें कोई भी इंसान 15 मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाया था. एक जानकारी के अनुसार ship पर 2,222 लोग सवार थे जिसमें से 1413 passenger और 908 member थे. इसमें से 1500 से ज्यादा लोग डूब गए और 706 बच गए लेकिन अब तक इनमें से सिर्फ 337 लोगों की ही लाश मिल पाई है. जानकारी के अनुसार Titanic के passengers के पास cash jewelery समेत $700000 का सामान था. आपको यह जानकर विश्वास नहीं होगा कि टाइटेनिक में लगी सिटी को 16 किलोमीटर दूर तक सुना जा सकता था.फुल लोड होने के बाद भी Titanic का वजन 46 हजार 328 tons था. इतना वजन होने के बाद भी यह 42 km/per /hour की रफ्तार से दौड़ सकता था.
तो यह थे titanic ship से जुड़े कुछ unknown interesting facts.
Script by – Shamanand Tayde
Also9 Watch: शादी के लिए लड़की देखने गए शरद पवार अखबार ही पढ़ते रहे, नहीं देखा होने वाली पत्नी को | Sharad Pawar